उत्तराखंड
ई फाइल व्यवस्था अपनाने में स्वास्थ्य महानिदेशालय फेल, शासन ने आदेश जारी करते हुए व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश…
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यूं तो नियम और कानून के पालन करने को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन विभागीय अधिकारी सरकारी आदेशों का पालन करने में दिलचस्पी तक नही दिखाते, जिसका विभाग के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।। दरअसल सरकार द्वारा ई फाइल व्यवस्था शुरू किए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए थे जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में भी इस प्रकार के आदेशों का पालन किए जाने को लेकर निर्देशित किया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही हैं जो ना सरकार और ना शासन के आदेशों को मानने को तैयार है।। ऐसे में भला ई फाइल व्यवस्था ना लागू करने के पीछे की वजह क्या है यह बात भी स्पष्ट नहीं हो पा रही । दरअसल सरकार कागजों की फिजूलखर्ची से बचने के साथ ही पारदर्शिता के साथ काम करने की योजना बना रही है लेकिन विडंबना तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार के आदेशों को ठेंगे पर रखे हुए हैं।। वही सचिव स्वास्थ्य ने भी महानिदेशालय द्वारा हो रही लापरवाही पर चेतावनी भरा पत्र लिखते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए है, 28 मार्च को जारी पत्र में महानिदेशालय द्वारा ई फाइल व्यवस्था लागू ना होने पर खेद जताते हुए कहा गया कि व्यवस्था लागू ना होना साफ बताता है कि यह राजकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता है शासन के द्वारा जारी पत्र के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में सरकारी आदेशों को कितनी गंभीरता के साथ लिया जा रहा है।।