उत्तराखंड
स्वास्थ्य विभाग के 41संयुक्त निदेशक के तबादले, आनंद शुक्ला की कमी को नही पचा पाया विभाग बनाए गए जेडी स्टोर…
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में कब क्या हो जाए इस बात का अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि 15 दिन के भीतर ही विभाग को एक बार फिर आनंद शुक्ला की कमी खलती हुई दिखाई दी जिसके चलते उन्हें पुनः उसी पद पर काबिज भी कर दिया।। दरअसल पूर्व में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह। ने कार्यों की अधिकता और सूचना अधिकार को गंभीर अधिकारी को दिए जाने का दावा किया था जिसके बाद आनंद शुक्ला को सूचना का अधिकार की जिम्मेदारी दी गई थी। 15 दिन के भीतर ही अधिकारियों के दावे हवा में गायब होते हुए दिखाई पड़ रहे है। आज शासन द्वारा 41 संयुक्त निदेशक के प्रमोशन के बाद तबादला आदेश जारी किए गए जिसमें हर तरफ चर्चाओं का विषय जेडी स्टोर पद बना रहा।।