उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसमी करवट की मार: बागेश्वर में कड़ाके की ठंड: सड़कें ब्लॉक, युद्धस्तर पर राहत कार्य
उत्तराखंड में बीते शुक्रवार को बारिश-बर्फबारी से जहां एक ओर मौसम की करवट का लोग आनंद ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में मौसम के बदलाव से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के बागेश्वर जिले के हिमालयी गांवों में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि निचले इलाकों में बारिश ने खासा परेशान किया। बर्फबारी के कारण कई सड़कें पूर्णत: बाधित हो चुकी हैं, तो वहीं बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो चुकी है और पशुपालकों को चारे का संकट सताने लगा है। हालांकि, जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर युद्धस्तर पर प्रभावित मार्गों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है, वहीं इलाके में BSNL सेवाएं भी खासा प्रभावित हुई हैं।
बर्फबारी-बारिश से बिजली गुल, चारा-पानी का संकट
उत्तराखंड के हिमालयी इलाकों में अचानक वर्षा और भारी हिमपात ने जनजीवन को बुरी तरह ठप कर दिया है। शहरों से लेकर गांवों तक बिजली बार-बार गुल रही, उपकरण बंद हो गए, ऊंचाई वाले गांवों में नलों का पानी जम गया और लोगों को पीने के पानी के लिए भारी मुश्किल हो रही है। पशुपालकों पर भी संकट आ गया क्योंकि रखा सूखा चारा भीग गया, जबकि लोग अलाव जलाकर ठंड से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि अगले कुछ घंटों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं, बिजली चमकना और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है और प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया।
बर्फबारी-बारिश से कई मार्ग बंद
बागेश्वर जनपद में लगातार वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कमेडीदेवी हुडमधार में वाहन फंसने पर एनएचएआई ने देर रात सड़क खोली, लेकिन गिरेछीना मार्ग भारी बर्फ से बंद है जहां जिला मुख्यालय से लोडर भेजकर युद्धस्तर पर राहत कार्य चल रहा है। आपदा विभाग के अनुसार कपकोट में 90mm, बागेश्वर-गरुड़ में 15-15mm वर्षा दर्ज हुई, कई ग्रामीण सड़कें जैसे बदियाकोट-कुवारी, वाछम-खाती बंद हैं जो दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। शामा-गोगिना मार्ग पर कार्य तेज, एनएच 309ए खुला लेकिन बीआरओ का एनएच-109 का 64किमी हिस्सा बंद है। खराब मौसम से बीएसएनएल सेवाएं बाधित, हिमपात वाले गांवों से संपर्क टूट गया है।





