Connect with us

उत्तराखंड

सौरभ बेहड़ ने दोस्तों संग रचा ड्रामा बेनकाब, तमंचा-चाकू बरामद,दोस्त इंद्र नारंग समेत 4 गिरफ्तार

उत्तराखंड में बीते हफ्ते से रुद्रपुर में पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुए हमले की खबर प्रदेश में सुर्खी बनी हुई है, इस घटनाक्रम के बाद से ही उक्त मामले को सियासी रंजिश का परिणाम करार किया गया। हालांकि अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जहां पूरा मामला पानी की तरह साफ हो चुका है। दरअसल, इस कहानी की शुरुआत होती है पार्षद सौरभ बेहड़ द्वारा बनाए गए प्लान से, जी हां, इस हमले का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद पार्षद सौरभ बेहड़ ही हैं, लेकिन अफसोस उनका यह रंगारंग नाट्य ज्यादा समय तक प्रशासन की आंखो में धूल न झोंक सका। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों पर ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे फर्जी हमले का पर्दाफाश किया। इस कड़ी पुलिस ने साजिश में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजधानी के 79 स्कूल होंगे ध्वस्त, जिलाधिकारी ने जारी किया 1 करोड़ का बजट


आपको बताते चलें कि पार्षद सौरभ बेहड़ ने यह ड्रामा पत्नी से चल रहे विवाद और लोगों की सहानुभूति हासिल करने के उद्देश्य से रचा था उन्होंने अपने दोस्त इंदर नारंग के साथ मिलकर खुद पर हमला कराने की योजना बनाई थी। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, एक जिंदा कारतूस और एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हमले के समय आरोपी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार थे और पहचान छिपाने के लिए उनके चेहरे ढके हुए थे। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में साजिश की पूरी परतें खुल गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच का सीएम आवास कूच, प्रशासन ने बढ़ाए सुरक्षा इंतजामात


पुलिस का कहना है कि यह मामला पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश का है, जिसमें कथित पीड़ित की भी अहम भूमिका सामने आई है। मामले की गहन जांच जारी है और आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ घटना की सच्चाई बाहर आने पर भावुक हो गए। उन्होंने प्रेसवार्ता कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि “उनका अपना ही सिक्का खोटा निकला”। विधायक तिलक राज बेहड़ ने बेटे सौरभ बेहड़ से सभी संबंध समाप्त करने की घोषणा भी की।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page