उत्तराखंड
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के गजब हाल, प्रमोशन के बाद भी नही हुए जेडी स्तर के अधिकारियों के नवीन तैनाती स्थल निर्धारित…
देहरादून,। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में यूं तो कर्मचारी अधिकारियों की भारी कमी है। लेकिन जब अधिकारियों के प्रमोशन हो जाएं और उसके बावजूद भी उन्हें नवीन की तैनाती ना मिले इसे सिस्टम का फेलियर नहीं तो और क्या कहा जाए ? दरअसल 11 सहायक निदेशक से संयुक्त निदेशक बने अधिकारियों के प्रमोशन आदेश तो जारी तो हुए
लेकिन उनको पदोन्नति के बाद दी जाने वाली तैनाती अब तक नहीं मिली है जो बताता है कि स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम अभी भी कितना लाचार है अधिकारी अभी भी बड़े आदेश के इंतजार में हैं जिससे वाह वाही भी मिलती रहे और काम भी यूं ही चला रहे। डीपीसी के लिए हाय तोबा मचाने वाले विभाग में अब तक भी जेडी स्तर के अधिकारियों का एडजेस्टमेंट ना होना बताता है कि दाल में कुछ तो काला है।