उत्तराखंड
उत्तराखंड 15वें वित्त आयोग में विकासनगर को शहरी स्वास्थ्य की सौगात, खोले जाएंगे इतने वैलनेस सेंटर
उत्तराखंड में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में उत्तराखंड शहरी विकास विभाग द्वारा शहरी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। दरअसल, इस योजना के तहत संपूर्ण प्रदेश में कुल 115 शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र स्थापित किए जाने का लक्ष्य है, वहीं इस कड़ी में पहले चरण में 52 नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में कुल 86 अर्बन वैलनेस सेंटर खोले जाने हैं।
इस क्रम में नगर पालिका परिषद विकासनगर क्षेत्र को भी एक शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र की स्वीकृति मिली है, जिसके संचालन के लिए नगर पालिका को 69 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। शहरी विकास निदेशालय और भारत सरकार के रेल मंत्रालय के उपक्रम ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड के बीच हुए समझौते के तहत इस आरोग्य केंद्र का संचालन ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
वहीं इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि से लगभग 45 लाख रुपये संचालन हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष धीरज नौटियाल ने बताया कि आरोग्य केंद्र में एक एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती की जाएगी, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मरीजों को सेवाएं देगा। केंद्र में 124 प्रकार की दवाइयां पूरी तरह निःशुल्क वितरित की जाएंगी। खास बात यह है कि उपचार के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं होगा, जिससे दूर-दराज क्षेत्रों के आम नागरिकों को भी आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।





