Connect with us

उत्तराखंड

हरिद्वार की गलियों में गुलदार का आतंक, दहशत संग बड़े सवालों ने दी दस्तक

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से हड़कंप मच गया। दरअसल, मंगलवार सुबह क्षेत्र की घनी आबादी वाली एक गली में गुलदार को टहलते हुए देखा गया, जिसके बाद से ही इलाके में दहशत फैल गई। चूंकि घनी आबादी होने के कारण यह इलाका हर समय लोगों की आवाजाही से पटा रहता है लिहाजा ऐसी स्थिति में खूंखार वन्य जीव का यहां आना न सिर्फ दहशत का कारण बना, बल्कि वन सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं गली में स्थित घरों की CCTV फुटेज में भी स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि गुलदार बेखौफ घरों के बाहर बनी सीढ़ियों पर चढ़ रहा है और अंदर आने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, रास्ता न मिलने पर वह 10-12 फीट की ऊंची दीवार को फांद कर एक खाली प्लॉट की ओर चला गया। गनिमत यह रही कि उस समय पर गली एकदम खाली थी और उसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में रिवर्स पलायन से ग्राम विकास सम्मेलन, सफल आजीविका मॉडलों पर हुआ व्यापक विमर्श

दहशत संग बड़े सवालों ने दी दस्तक


हरिद्वार में गुलदार की दस्तक ने दहशत के साथ-साथ वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा प्रश्नचिह्म लगा दिया है। इसी पर अपनी प्रतिक्रिया पेश करते हुए ASDO वन प्रभाग पूनम कैंथोला ने कहा कि सर्दियों के समय गन्ना और गेंहू की फसल होने के कारण हाथि और गुलदार जंगल से निकल कर खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में आने लगते हैं। हालांकि, वन विभाग द्वार वन मित्रों को दिन और रात के समय गश्त के लिए तैनात भी किया है। ASDO वन प्रभाग पूनम कैंथोला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों के आसपास झाड़ियां न होने दें और पर्याप्त रोशनी का प्रबंध रखें, ताकि किसी भी वन्यजीव की आहट समय रहते मिल सके। वन विभाग ने निवासियों से आग्रह किया है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी वन चौकी को दें।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page