उत्तराखंड
प्राइवेट स्कूल के गार्ड की हत्या से इलाके में दहशत, सीसीटीवी में हुई घटना केद
रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल के चौकीदार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वही मारपीट की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है और हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है। मुंह पर गमछा बांध कर पीछे की तरफ से एक व्यक्ति आया और चौकीदार को फिल्मी अंदाज में कूदकर पीछे से लात मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ने चौकीदार के हाथ से डंडा छीना और उसके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपी चौकीदार को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही उपचार के दौरान चौकीदार की मौत हो हैं पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच शुरु कर दी हैं।

