उत्तराखंड
एसटीएफ की सटीक योजना से एसटीएफ के चंगुल में आये अब 02 और इनामी हत्यारे
देहरादून,
लक्सर हरिद्वार में हुये चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल फरार अपराधियों में से एसटीएफ ने अब तक करी 04 इनामी अपराधियों की गिरप्तारी।।
25-25 हजार रूपये के ईनामी थे पकड़े गये हत्यारे, विगत 02 साल से हरिद्वार पुलिस को थी तलाश।।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी सटीक योजना के तहत ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में आज एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार के लक्सर थाने में घटित चौहरे हत्याकाण्ड में शामिल दो कुख्यात हत्यारों को देवबन्द, उत्तर प्रदेश में जाकर दबोच लिया है।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि दिनाकः 01.06.2023 को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर क्षेत्र 06 मई 2021 को खेड़ी खुर्द लक्सर में घटित चौहरे हत्याकांड में शामिल 25000-25000 के इनामी वांछित बाप–बेटे अभियुक्त 1 – अख़लाक पुत्र फेज अली निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर एवं 2 शाहरुख़ पुत्र अकलाख निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर जो कि पिछले कई समय से वांछित चल रहे थे और जो सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र मे छिपे हुयेे है। *इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम द्वारा दिनांक 1/06/23 को समय 21ः10 बजे मुखबिर की सूचना एवं टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग से देवबन्द, सहारनपुर में दबिश देकर उक्त दोनो अपराधियों को गिरप्तार कर कल देर रात को थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया