उत्तराखंड
प्राचार्य सख्त…….दून अस्पताल से मूल विभाग में जाने के बजाए कर्मचारियों ने बनाया संयुक्त मोर्चा, अब एक साथ कार्य मुक्त करने की भी उठ रही मांग….
देहरादून, दून मेडिकल कॉलेज से हटाए गए कर्मचारियों ने अब संयुक्त मोर्चा बनाते हुए विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।। दरअसल दून मेडिकल कॉलेज की स्थापना से अब तक स्वास्थ्य परिवार कल्याण के तमाम कर्मचारी मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे लेकिन कई बार स्वास्थ्य महानिदेशालय से कर्मचारियों को मूल तैनाती पर भेजी जाने को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र तक भेजे गए जिसके बाद बीते रोज दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा 45 कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए रिलीव कर दिया लेकिन अब कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा बनाते हुए कहां है कि तमाम स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा विकल्प के रूप में मेडिकल कॉलेज दिया हुआ है लेकिन अब तक समायोजन नहीं हुआ है।। संयुक्त मोर्चा द्वारा अब यह मांग भी उठाई जा रही है कि जो भी मुलाजिम स्वास्थ्य परिवार कल्याण के हैं उन्हें सभी को एक साथ कार्य मुक्त किया जाए।। हालांकि कर्मचारियों के इस रवैया से एक बात तो साफ हो गई है कि तमाम कर्मचारी सुगम की पोस्टिंग के फेर में मूल तैनाती स्थल पर जाने को तैयार नहीं वही दून के प्राचार्य आशुतोष सयाना ने कहा कि कर्मचारियों को व्यवस्था बनाते भी मूल तैनाती स्थल पर भेजा जा रहा है जिससे मूल विभाग का कार्य भी प्रभावित ना हो।। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान इस बात का निर्णय हुआ था कि चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए कर मुक्त कर दिया जाएगा आदेशों के अनुपालन में पहले चरण में 45 लोगों को कार्यमुक्त किया गया है।। चरणबद्ध तरीके से आगे भी कर्मचारियों को कार्य मुक्त किया जाएगा यदि स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से सभी को एक साथ कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया जाता है तो उस पर भी अमल किया जाएगा।।