Connect with us

उत्तराखंड

DM देहरादून सविन बंसल का मानवीय कदम, व्यथित महिला के बैंक खाते में CSR फंड से 4 लाख हस्तांतरित

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की अध्यक्षता में बीते नवंबर माह में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एक विधवा महिला शांति राणा ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी व्यथा को रखते हुए बताया कि उनके पति मनबहादुर ने परिवार की आजिविका चलाने के लिए ई-रिक्शा खरीदने के लिए 3,72,600 का ऋण लिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश 18 दिसम्बर 2025 को एक दुर्घटना में उनके पति की मृत्यु हो गई, जिसके बाद परिवार के सिर से कमाने वाले हाथ का साया उठ गया। उन्होंने बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी अंशिका, बेटा 05 अक्षय व एक अन्य बेटा किशोर अवस्था में है जिसकी परवरिश और सीमित संसाधनों के कारण वह ऋण की किश्तें जमा करने में असमर्थ हैं, लिहाजा आर्थिक तंगी, छोटे बच्चों की जिम्मेदारी और सिर पर ऋण का बोझ, इन सबके बीच शांति राणा ने जिला प्रशासन से उन्हें राहत प्रदान करने का अनुरोध किया। जिसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने उनकी स्थिति को समझते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी पहुंचे हरिद्वार के दक्षेश्वर मंदिर, 2027 महाकुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा

बैंक खाते में CSR फंड से 4 लाख हस्तांतरित


जिलाधिकारी सविन बंसल ने शांति राणा की अत्यंत दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए और मामले के मानवीय पक्ष को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिलाधिकारी (न्याय) को आवश्यक कार्रवाई करने तथा प्रकरण की सम्यक जांच कर नियमानुसार राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में जिला प्रशासन ने शांति राणा के बैंक खाते में 4 लाख की धनराशि हस्तांतरित करी, इससे उनके कंधों पर पड़ा ऋण बोझ पूर्ण रुप से चुक्ता हो गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पीड़िता को उपलब्ध शासकीय योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा लाभ, तथा संभावित आर्थिक सहायता से आच्छादित किया जाए, ताकि परिवार को तात्कालिक राहत मिल सके और भविष्य में आजीविका के साधन विकसित हो सकें। जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page