उत्तराखंड
कुर्सी पर चिपक कर कैसे होगी कार्यालय की व्यवस्था बेहतर… डीजी हेल्थ ऑफिस की फोटो हो रही वायरल…
देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में यूं तो व्यवस्था बनाने के लिए दो दो स्टॉप अफसर तैनात किए गए हैं लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशालय की व्यवस्थाएं अब भी भगवान भरोसे ही चल रही है आलम ये है कि जिन अधिकारियों को महानिदेशालय के प्रांगण की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना है वह व्यवस्था बनाने से जी चुराने लगे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण स्वास्थ्य महानिदेशालय के उस कार्यालय के बाहर दिखा जहां खुद स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर विनीता शाह बैठती हैं स्वास्थ्य महानिदेशक के कार्यालय के बाहर जानवर(कुत्ता) घूमता रहा लेकिन व्यवस्था अधिकारी उसे हटाने के बजाय नजर चुरा कर दाएं बाएं हो गए।। डॉक्टरों की इतनी बड़ी फौज स्वास्थ्य महानिदेशालय में व्यवस्था के नाम पर रखी गई है लेकिन व्यवस्था बनाने में किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है दरअसल स्वास्थ्य महानिदेशक लगभग 2:30 बजे स्टोर संबंधित मामलों की मीटिंग कक्ष संख्या 1 में कर रही थी जिस दौरान उनके कार्यालय के बाहर घूम रहा कुत्ता व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा था।।