Connect with us

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी की जड़ी-बूटी सलाहकार समिति संग बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के साथ बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के हर्बल क्षेत्र की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड का हिमालयी क्षेत्र प्राकृतिक हर्बल संपदा का केंद्र है, लिहाजा उत्तराखंड में इसकी अपार संभावनाओं को देखते हुए हर्बल इकोनॉमी को विकसित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसके अतिरिक्त राज्य के किसानों को उनके उत्पाद का अधिकतम लाभ दिलाने, स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने तथा महिलाओं को आर्थिकी से जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास करने को लेकर भी निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में हर्बल उत्पादों की वैल्यू एडिशन, प्रसंस्करण और प्रशिक्षण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये पंतनगर विश्वविद्यालय का सहयोग भी लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में भालू सहित अन्य जंगली जानवरों के कारण जनजीवन और फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, उन क्षेत्रों में कृषि विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीमें भेजी जाएं। ये टीमें लोगों को सुरक्षा उपायों और फसल संरक्षण के लिए जानकारी प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  राजधानी में डगमगाए महानगर बस सेवा के पहिए, परिवहन विभाग के विरुद्ध कड़ा प्रदर्शन

मुख्यमंत्री धामी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जड़ी-बूटी और एरोमा सेक्टर में अग्रणी दो राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज़ का अध्ययन करने के लिए भी राज्य से विषय विशेषज्ञों की टीम भेजी जाए, ताकि उत्तराखंड में भी इन नवाचारों को लागू किया जा सके। मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि जड़ी-बूटी क्षेत्र में टर्नओवर बढ़ाने के लिए अनुसंधान, नवाचार, उत्पादन, विपणन और ब्रांडिंग पर समन्वित रूप से कार्य हो। वहीं इस बैठक में जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे अनुसंधान कार्यों, दुर्लभ औषधीय प्रजातियों के संरक्षण, उत्पादन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page