उत्तराखंड
स्वास्थ्य विभाग में तबादलो को लेकर तोड़ जोड़ शुरू, पुरानी परंपरा के तहत कर्मचारी भिड़ा रहे मन चाही तैनाती के लिए जुगत…
देहरादून, स्वास्थ्य विभाग में तबादलों की सुगबुगाहट तेज होते ही अब कर्मचारियों की दौड़ लगना भी शुरू हो गई है कर्मचारी अपनी अपनी सुविधा के अनुसार तैनाती स्थल तक पहुंचने की जुगत भिड़ा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य महानिदेशालय में मजबूत पहरवी के तबादला आसानी से हो सके। वर्तमान में तबादलों को लेकर बनाई गई समय सारणी के तहत ही आवेदन प्रस्तुत होने हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के हालातों और पूर्व से चली आ रही परंपरा के तहत कर्मचारी इस बार रिस्क लेने को तैयार नहीं है जिससे उन्हें तबादलों से वंछित रहना पड़े, सूत्रों की माने तो तबादलों के नाम पर लेन देन की चर्चाएं भी जोरों पर है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले ही पैरामेडिकल स्टाफ के तबादलों को लेकर नियम अनुसार तबादले के जाने का दावा करते रहे हैं। ऐसे नहीं स्वास्थ्य विभाग में होने वाले तबादलों पर अब सभी की नजरें भी टिकी हैं।।