आबकारी
राजधानी दून में चल रहे अवेध बार पर आबकारी विभाग में मारा छापा हुई कार्रवाई…..
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02, मसूरी द्वारा राजपुर रोड स्थित पैनी दी पाई रेस्टोरेन्ट में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेन्ट में बिना लाइसैंस मदिरा परोसी जा रही थी। मौके पर मौजूद रेस्टोरेस्ट मैनेजर खुशहाल द्वारा बताया गया कि रैस्टोरेंट के मालिक नवदीप तिवारी पुत्र हरीश तिवारी. व रिद्धीमा सरीन पत्नि नवदीप तिवारी निवासी हैरीटेज सोसायटी मालसी, देहरादून हैं। रेस्टोरेंट से विभिन्न ब्राण्डों की 63 बोतले शराब व बीयर,बार मेन्यू(मदिरा रेट लिस्ट) व 05 हुक्के बरामद हुए। संचालक के खिलाफ आब० अधि० के तहत अभियोग दर्ज किया गया ।