Connect with us

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी का मार्गदर्शन: 13.85 करोड़ के तहसील भवन का 30% काम पूरा, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उनकी विधानसभा चम्पावत में नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट के समीप ₹1385.68 लाख की लागत से निर्माणाधीन तहसील कार्यालय चम्पावत भवन का आज जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था निर्माण इकाई, उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता गिरीश पंत ने जिलाधिकारी को निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि यह भवन लगभग 16 नाली भूमि पर निर्मित किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य अक्टूबर माह से प्रारंभ हुआ है और अब तक लगभग 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर भवन का निर्माण पूर्ण किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  राजधानी में डगमगाए महानगर बस सेवा के पहिए, परिवहन विभाग के विरुद्ध कड़ा प्रदर्शन

जनता को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं


जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने भवन परिसर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील कार्यालय का नया भवन बनने से आम नागरिकों को एक ही परिसर में बेहतर, सुगम एवं सुविधाजनक प्रशासनिक सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी। इससे न केवल कार्यों की पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि जनता को समय पर सेवाएँ भी मिलेंगी।यह परियोजना जनपद के प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जनसेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगी।इस दौरान कार्यदायी संस्था के अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page