Connect with us

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी की परिवीक्षाधीन PCS अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास पर परिवीक्षाधीन पीसीएस अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा केवल नौकरी नहीं, बल्कि जनता के प्रति जिम्मेदारी और सेवा-भाव से जुड़ा ईश्वरीय कार्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवा अधिकारी केवल अधिकारी नहीं बल्कि राज्य की रीढ़ भी हैं और उनका एक उद्देश्य आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना भी होना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा अधिकारियों से नवाचार, तकनीक और आधुनिक सोच को प्रशासनिक कार्य शैली में सम्मिलित करने पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गृहमंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर हाई अलर्ट, 700 से अधिक जवान तैनात


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनता संवेदनशील, पारदर्शी और तेज प्रशासन चाहती है, इसलिए अधिकारी हर समस्या को मानवीय दृष्टिकोण से देखें। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री धामी ने पहाड़ी राज्य की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों तक योजनाओं को पहुंचाना अधिकारीयों का दायित्व है। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन की हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और अधिकारी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ काम करें।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page