उत्तराखंड
सीएम धामी की हाई कमान से मुलाकातें कर रही मंत्री मंडल के विस्तार की ओर इशारा…जल्द चार विधायकों की लॉटरी खुलना तय..
नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के शासकीय आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गोतम की उपस्थिति में प्रदेश के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदो के साथ प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
इस दौरान आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा उपचुनाव को लेकर विचार विमर्श हुआ। सभी सांसदों के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जन-जन तक पहुंचाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। हालांकि यह बैठक मंत्रिमंडल के विस्तार से जोड़कर भी देखी जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहले प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात और अब राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष से लंबी चर्चा के पीछे राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं तेजी से चल रही है।। राज्य में कैबिनेट में चार मंत्रियों का बना तय माना जा रहा है जिस पर बताया जा रहा है कि कुछ नाम पर चर्चा भी हुई है हालांकि इस पर अधिकारी के रूप से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।।