उत्तराखण्ड
मेयर से अभद्रता पर भड़के कर्मचारी और पार्षद,निगम में हड़ताल, सोनिया आनंद पर कार्रवाई की मांग…
देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा से उन्हीं के कार्यालय में गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद द्वारा अभद्रता किये जाने का मामला आज बेहद तूल पकड़ गया। आज जहां इस मामले में नगर निगम के कर्मचारियों ने विरोध में निगम में कामकाज ठप कर दिया है तो तमाम महिला पार्षद मेयर के पक्ष में उतर आयी हैं। उन्होंने इस मामले में तत्काल सोनिया आंनद व उनके साथ आये लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग नगर आयुक्त मनुज गोयल से की है। इसके बाद पार्षद नगर निगम में नगर आयुक्त के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।