उत्तराखंड
उत्तराखंड बनेगा वेडिंग डेस्टिनेशन हब, पर्यटन को मिलेंगे नए आयाम…पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड जल्द ही वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनने जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने आमजन को न सिर्फ उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाने का आव्हान किया बल्की इसके लिए शुरु हो चुकी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।
उत्तराखंड बनेगा वेडिंग डेस्टिनेशन हब
उत्तराखंड में पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार हर सक्षम प्रयास कर रही है, यही कारण भी है कि बीते कुछ सालों में उत्तराखंड में पर्यटन नए आयामों को छूने लगा है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार अब राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से भी उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्य और वेडिंग टूरिज्म, साहसिक खेलों पर प्रकाश डाल चुके हैं लिहाजा अब उत्तराखंड सरकार के लिए उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन हब के रुप में मजबूत करना और भी उद्देश्यपूर्ण हो चुका है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने इस सेक्टर को मजबूत करने के लिए नई कार्ययोजना बनानी भी शुरु कर दी है। केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार का भी यह मानना है कि इससे उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन नए आयामों को प्राप्त करेगा।
उत्तराखंड में पर्यटन को मिलेंगे नए आयाम
उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन हब के रुप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार बड़े स्तर पर योजना तैयार कर रही है। इन्वेस्टर समिट 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड को देश का प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का आह्वान किया था, लिहाजा इस रविवार मन की बात कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में इस प्रकार के हब के बनने की संभावना व्यक्त करी। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीते सालों में राज्य में शीतकालीन यात्रा और विंटर टूरिज्म को लेकर बड़े कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री भी कई बार सीमांत क्षेत्रों माणा, मुखवा, आदिकैलाश, ज्योलिंकांग जैसे क्षेत्रों का दौरा कर पर्यटन को नई दिशा देने का काम कर चुके हैं। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने समस्त देशवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड की साफ आबो-हवा, पर्वतीय गांव और विभिन्न धाार्मिक स्थल सर्दियों में पर्यटकों के लिए आदर्श डेस्टिनेशन बन चुके हैं और यहां आकर शीतकालीन और साहसिक गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते है।





