उत्तराखंड
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता को सिंचाई विभाग ने थमाया अवैध कब्जे का नोटिस।
देहरादून/ हरिद्वार,मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के वर्तमान अधीक्षण अभियन्ता लंबे समय तक हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण में तैनात रह चुके हैं,अब उनको उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के आवास पर अवैध कब्जा करने के नोटिस भेजा गया है, मध्य गंगा सिंचाई विभाग द्वारा उन्हें अवैध कब्जे को खाली करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं साथ ही 7.26 लाख रूपये की जुर्माना भी लगाया गया है,आपको बता दें कि पिछले करीब 10 साल से अधीक्षण अभियंता के द्वारा सरकारी आवास का किराया नही दिया जा रहा था एवं उस पर अवैध कब्जा जमाए हुए है । यूं तो राज्य के विकास प्राधिकरण का काम आवास देने का है ओर उसके ही अधिकारियो द्वारा सरकारी आवासो पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।राणा और चर्चाओं का पुराना नाता रहा है अभी पिछले ही महीने सन्यास रोड कनखल में इनके परिजनों का चार मंजिला होटल निर्माण जो अवैध रूप से बिना नक्शा पास करे किया जा रहा था उसको हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने सील किया था।।

