Connect with us

उत्तराखंड

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने की ज्योति रौतेला की लोकसभा चुनाव को लेकर पेहरवी…

देश की राजनीति में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल लोकसभा में पास हो चुका है। हालांकि यह अभी पूर्णतया लागू नहीं हो पाया। आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंची अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आती है तो 2024 में ही देश की राजनीति में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का काम करेगी। अलका लांबा ने कहा कि मैं हाई कमान को एक बार और कहना चाहती हूं कि मैं महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जिस जिस राज्य में गई हूं वहां-वहां महिला प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी कर रही है। अलका लामा ने कहा कि उत्तराखंड में भी महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला पौड़ी लोकसभा से दावेदारी कर रही है। ज्योति रौतेला का नाम स्क्रीनिंग तक पहुंच रहा है। अलका लांबा ने यह भी कहा कि इस बार सभा चुनाव में 50% महिला दावेदारों के नाम हाई कमान को भेज दिए हैं। इस बार महिलाएं मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि को प्रकाशित करने निकली "तेजस्विनी", सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना....

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page