स्वास्थ्य
मसाज मेन और उसके कारनामे नहीं ले रहे सुधरने का नाम…
मसाज मेन के नाम से विख्यात एक अधिकारी अभी भी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहा है खरीदारी में लीपा पोती कर अकूत धन संपदा जोड़ने वाला यह मसाज मेन अब अपनी उस अकूत संपत्ति को जायज ठहरने के लिए तमाम तोड जोड कर रहा है। एक राजधानी से दूसरी राजधानी तक पहरवी करवाई जा रही है जिससे मसाज मेन के कारनामों पर पर्दा ढका जा सके।। लेकिन हालात तो कुछ और ही बता रहे हैं।। एक के बाद एक कारनामे का खुलना बता रहा है पद पर रहते हुए इसके द्वारा खूब गुल खिलाए गए है।। लेकिन मसाज मेन है जिसके तेवर अभी भी फीके नहीं पढ़ रहे हैं मानो जैसे इसके द्वारा कोई गड़बड़ी नहीं बल्कि विभाग का नाम रोशन किया गया हो।।