उत्तराखंड
मंच पर मौजूद पूर्व आईएएस अधिकारी को आखिरकार नही दिलाई जा सकी राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंच पर कांग्रेस की सदस्यता…
बड़े बेआबरू हो कर तेरे कूचे से हम गुजरे की ये कहावत आज कांग्रेस ज्वाइनिंग पर सटीक बैठती है। दरअसल वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे रणवीर सिंह आज कांग्रेस के मंच पर दिखाई दिए जहां मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन मंच पर फैली व्यवस्थाएं और नेताओं की अनदेखी के बीच पूर्व आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं कर पाए। उनसे जब इस बाबत पूछा गया तो वह नजर चुरा कर मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। हालाकि उनका मंच पर होना और उन्हे सदस्यता दिलाए जाने को लेकर लगातार चर्चा चल रही थी। अचानक कार्यक्रम में हुए बदलाव के चलते उन्हें सदस्यता नही दिलाई जा सकी जिसके बाद उनके सामने भी अजीब स्थिति पैदा हो गई।