Connect with us

उत्तराखण्ड

डीआईजी कुमाऊं भरणे ने बनाई अपराधियों और मनचलों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल स्क्वाड टीम

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरण ने हल्द्वानी क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल पुलिस टीम को हल्द्वानी मीटिंग हाल में ब्रीफ किया । पुलिस टीम को डीआईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि हल्द्वानी क्षेत्र में दो दिवसीय अभियान चलाए जाने को लेकर अभियान में कार्य करने के लिए कुमाऊं रेंज के विभिन्न जनपदों से पृथक करके एक स्पेशल पुलिस टीम बनाई गई है।
यह अभियान हल्द्वानी, रुद्रपुर तथा काशीपुर में चलाया जाएगा।
यह पुलिस टीम सभी सार्वजनिक स्थानों में चेकिंग करेगी।
क्षेत्र में आवारा गर्दी, संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही करें।
पार्कों में रोमियो टाइप तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।
वाहन चेकिंग करते हुए स्टंट करने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा के नए भवन में श्रीगणेश करने पर सूबे के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया खुशी का इजहार ….