उत्तराखंड
भगवानपुर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम ने डेंगू जनजागरुकता अभियान चलाया
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से भगवानपुर में निःशुल्क जनरल मैडिसिन हैल्थ कैंप एवम डेंगू जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर में आयोजित शिविर में 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों व मेडिकल टीम ने शिविर में आए लोगों से डेंगू बचाव व उपचार के बारे में भी जानकारी व महत्वपूर्णं हिदायतें दीं।
रविवार को आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर में भगवानपुर की विधायक ममता राकेश ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि डेंगू के प्रति सजग रहें अपने आसपास सफाई का माहौल रखें. उन्होंने भगवानपुर क्षेत्र में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के द्वारा लगाए गए कैंप पर अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों का आभार जताया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के उल्लेखनीय कार्यों की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की. उन्होंने डाॅक्टरों व सहयोगी स्टाफ की हौंसलाफजाई की। हैल्थ कैंप मे 300 से अधिक लोगो ने निःशुल्क स्वास्थय जॉच का लाभ उठाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की तरफ से मरीजो को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। जनरल मैडिसिन हैल्थ कैंप में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मैडिसिन विभाग से डाॅ प्रांजल जोशी, डॉ विनीता कोठियाल ने मरीजों को परामर्श दिया। भगवानपुर, शाहपुर, खानपुर, मक्खनपुर, रायपुर, खेलपुर, सिसौना, मानकमजरा, करौन्दी आदि ग्रामीणों ने शिवर का लाभ उठाया।