Connect with us

उत्तराखंड

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के CMO और CMS बदले

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने बड़े प्रशासनिक बदलाव किए हैं। कई जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि यह बदलाव जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों का हिस्सा हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय मूल्यांकन और कार्यक्षमता के आधार पर यह निर्णय लिया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। सचिव ने कहा कि सभी नव नियुक्त अधिकारी अपने-अपने जिलों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन कालनेमि" के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एसएसपी को मिली गोपनीय सूचना पर टीम को मिली बडी सफलता....

राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में अस्पतालों और चिकित्सा इकाइयों के संचालन को प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार की मंशा है कि आमजन को समय पर और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हों।

यह भी पढ़ें 👉  10 दिन बाद भी नहीं हुई युवकों को लहूलुहान करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी, मुकदमा दर्ज करके हो गई खानापूर्ति.. वीडियो वायरल...

इन प्रशासनिक बदलावों से स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार होने की उम्मीद है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य विभाग में सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे, जिससे प्रदेश की जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page