उत्तराखंड
केदार खंड पहाड़ी जन-कल्याण समिति ने महापौर सौरभ थपलियाल को दी बधाई
देहरादून। केदार खंड पहाड़ी जन-कल्याण समिति (पंजीकृत), देहरादून के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महापौर सौरभ थपलियाल को उनकी ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं और बधाई दी। इस दौरान समिति ने नगर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से भी महापौर को अवगत कराया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।
समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने महापौर से मुलाकात के दौरान स्थानीय समस्याओं जैसे सड़क, जल निकासी, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी परेशानियों को उनके समक्ष रखा। समिति ने महापौर से अनुरोध किया कि नगर क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
महापौर सौरभ थपलियाल ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि नगर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास एवं नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे और सकारात्मक चर्चा के साथ बैठक संपन्न हुई।

