Connect with us

उत्तराखंड

अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर के साथ फूड उद्योग संगठन ने की बैठक…

राज्य स्तरीय उद्योग मित्र की होने वाली आगामी बैठक से पहले MSME Sector से जुड़े मामलो को लेकर आज अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर के साथ उद्योग जगत से जुड़े तमाम प्रतिनिधियों ने बैठक कर उद्योगों के संचालन में रही परेशानियों से अवगत कराया। संगठन की ओर सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में 220 के०वी०ए० के बिजली घर की स्थापना को लेकर अपना प्रस्ताव दिया जिससे उद्योगों के संचालन में रही दिक्कत से निजात मिल सके। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र के 250 उद्योगों को पिछले 22 वर्षों से अपने बिजली घर का इंतजार है। 15 से 20 किलोमीटर लम्बी 33 के०वी०ए० की लाईनों से सेलाकुई के उद्योगों को विद्युत सप्लाई की जाती है। इस 15-20 किलोमीटर लम्बी लाईन जो कई जंगलों व नदियों से होकर गुजरती है, में हमेशा ब्रेकडाउन रहते हैं और मानसून में तो 72-72 घण्टे बिजली नहीं मिलती व अन्य महीनों में जरा सा मौसम खराब होने पर ब्रेकडाउन हो जाता है।
सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में 220 के0वी0ए0 का बिजली घर 07 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ था, लेकिन स्थापित होना तो दूर एक ईंट भी उसमें नहीं लगी है। इसकी स्थापना के लिये समयबद्ध कार्य योजना के आदेश पिटकुल के अधिकारियों को दिये जायें। यहां बिजली घर को यथाशीघ्र स्थापित किया जाना उत्तराखण्ड के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बेहद जरूरी होगा। इसके साथ ही सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में खसरा 122 एम०आई० में 85 स्ट्रीट लाईट्स को चालू करने पर भी चर्चा की गई । प्रतिनिधि मंडल ने सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में खसरा 122 एम०आई० में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र में सिडकुल द्वारा वर्ष 2017 में 85 स्ट्रीट लाईट पोल लगाये गये थे, जिनकी लाईट्स को चालू होने का आज भी इन्तजार है। इस औद्योगिक क्षेत्र में सांयकाल से अंधेरा पसर जाता है तथा इस औद्योगिक क्षेत्र में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों को भी रोजगार मिला हुआ है तथा सांयकाल औद्योगिक क्षेत्र में अंधेरा होने से असामाजिक तत्व सक्रिय होने लगते हैं तथा कोई बड़ी घटना होने का डर बना रहता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली आगामी उद्योग मित्रों की बैठक में भी सेलाकुई उद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराने की अपील की गई ।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page