Uncategorized
10 दिन बाद भी नहीं हुई युवकों को लहूलुहान करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी, मुकदमा दर्ज करके हो गई खानापूर्ति.. वीडियो वायरल…
देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 21 अगस्त को हुई घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर क्षेत्र में चंदन अग्रवाल और प्रतीक भाटिया पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन हमलावरों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती के चलते आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार ने भी आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे लोगों में गुस्सा है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस अपराधियों के खुद आकर सरेंडर करने का इंतजार कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमले के बाद फरार हुए आरोपियों की शक्लें साफ देखी जा सकती हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस पर दबाव बढ़ा दिया है कि आरोपी पकड़ से बाहर क्यों हैं।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि, तब तक क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

