Connect with us

उत्तराखंड

डीजीपी अभिनव कुमार ने थपथपाई घटना का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों की पीठ.. खुलासा करने वाली टीम को 1 लाख का नगद पुरस्कार देने की घोषणा…

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक सितंबर को ज्वेलरी शोरूम में हुई दिनदहाड़े 5 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने देर रात हरिद्वार के बहादराबाद में एक आरोपी के एनकाउंटर का दावा किया है जबकि पुलिस का यह भी कहना है कि इस घटना में लिप्त पांच आरोपियों में से 2 की गिरफ्तारी भी कर ली गई है_ हालांकि पुलिस को अभी तक करवाई में केवल 50 लाख रुपए के गहने ही बरामद हुए हैं और बाकी आरोपियों और लूट गए माल की तलाश भी की जा रही हैहरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक रानीपुर मोड़ के पास श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में 1 सितंबर को हुई 5 करोड़ की लूट की मामले में पुलिस ने रविवार की रात हरिद्वार के बहादराबाद में एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में मारा गया व्यक्ति 1 सितंबर को ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती में शामिल था जिसके पास से करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात की रिकवरी हुई है_ वहीं सोमवार दोपहर तक हरिद्वार पुलिस ने इस डकैती से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी दावा किया है जिनके पास से करीब 40 लख रुपए के जेवरात की रिकवरी की गई है_ डीजीपी उत्तराखंड ने इस कार्रवाई से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों को 1 लाख का नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा कि हरिद्वार में हुई डकैती सरकार और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी जिस पर हरिद्वार पुलिस की कारवाई सही दिशा में चली है जिसका नतीजा सबके सामने है और घटना के 15 दिन बाद आज घटना में शामिल पांच आरोपियों में से एक का एनकाउंटर हो चुका है जबकि दो को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है_
एक तरफ उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में डकैती के मामले में हुई इस कार्रवाई पर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन जिस ज्वेलरी शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया उसके मालिक का कहना है कि इस डकैती में उनके जीवन भर की कमाई चली गई है और पुलिस ने अभी तक केवल 10% की ही रिकवरी की है और वह चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में 100% की रिकवरी करें_ वहीं पुलिस की कार्यवाही पर हरिद्वार ज्वेलर्स एसोसिएशन ने पुलिस की सराहना की है लेकिन उनका भी यही कहना है कि इस घटना में ज्वेलर्स को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई जरूरी है वही संगठन का यह भी कहना है कि हाल फिलहाल के दिनों में ज्वेलर्स पर इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है जिसके चलते ज्वेलरी व्यापारियों का काम करना काफी मुश्किल हो गया है इसलिए पुलिस को इस तरफ ध्यान जरूर देना चाहिए___

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page