Connect with us

उत्तराखंड

चंपावत में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद करने की मांग, टैक्सी चालकों का जोरदार प्रदर्शन

लोहाघाट नगर में बीते 18 दिसंबर से एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर परीक्षण के तौर पर लागू वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का आज शुक्रवार को सीमांत क्षेत्र पंचेश्वर, पुल्ला ,रोसाल ,चमदेवल को चलने वाले टैक्सी चालकों के द्वारा विरोध जताते हुए वनवे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने की मांग को लेकर लोहाघाट के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में जोरदार प्रदर्शन किया। तथा प्रशासन से तत्काल लोहाघाट नगर में चल रही वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने की मांग की गईं। टैक्सी चालकों ने कहा जब से पुलिस के द्वारा लोहाघाट नगर में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है तब से उनके व्यवसाय में काफी फर्क पड़ चुका है। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को नए साल में बड़ा तोहफा, जल्द खुल सकता है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे

टैक्सी चालकों ने कहा आजकल सीमांत क्षेत्र से सिट्रस फल काफी तादात में लोहाघाट नगर में किसानों के द्वारा बेचने के लिए लाए जा रहे है ।पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने की वजह से उन्हें ढुलान का अतिरिक्त भाड़ा देकर अपने फलों को टैक्सी स्टैंड से बाजार तक लाना पड़ रहा है ।इसके अलावा अस्पताल आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को घूम कर पैदल अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है। टैक्सी चालकों ने शासन प्रशासन से तत्काल वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड फॉरेस्ट लैंड पर CJI सूर्यकांत नाराज, निर्माण कार्य बैन और खाली जमीन जब्त

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page