उत्तराखंड
भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की सीएम धामी से मुलाकात
देहरादून। भाजपा उत्तराखंड के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से शासकीय आवास पर मुलाकात की । इस अवसर पर सीएम धामी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनके द्वितीय कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
महेंद्र भट्ट के साथ प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में भट्ट के कार्यों की सराहना की और आगामी चुनौतियों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें दोबारा प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलना पार्टी नेतृत्व के प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वे संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करने, जनसंघर्षों से जुड़े मुद्दों को उठाने और आगामी चुनावों की तैयारी में पूरी निष्ठा से जुटे रहेंगे।

