उत्तराखण्ड
देहरादून में फार्महाउस वेडिंग पॉइंट्स एसोसिएशन का नगर निगम के खिलाफ मोर्चा, ट्रेड टैक्स को लेकर जताई नाराज़गी
देहरादून — राजधानी देहरादून में फार्महाउस वेडिंग पॉइंट्स एसोसिएशन ने नगर निगम की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। ट्रेड टैक्स को लेकर एसोसिएशन में भारी असंतोष है और उनका कहना है कि बिना उचित सुविधाएं दिए नगर निगम टैक्स वसूली की तैयारी कर रहा है, जो अन्यायपूर्ण है।
एसोसिएशन के संरक्षक अनिल चड्ढा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वेडिंग पॉइंट्स और फार्महाउस संचालकों को नगर निगम की ओर से कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। न तो साफ-सफाई की व्यवस्था है, न ही ट्रैफिक कंट्रोल या पब्लिक कन्विनियंस का कोई इंतजाम। इसके बावजूद निगम हमसे भारीभरकम ट्रेड टैक्स वसूलने की योजना बना रहा है।
उन्होंने कहा, “नगर निगम की यह नीति पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण और अव्यवहारिक है। जब हमें कोई सुविधा नहीं मिलती, तो हमसे इस तरह का टैक्स वसूलने का क्या औचित्य है? एसोसिएशन इस तरह के टैक्स को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगी।”
फार्महाउस और वेडिंग पॉइंट्स क्षेत्र में विवाह समारोह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र होते हैं, जिनसे सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। संचालकों का कहना है कि वे स्वयं ही स्वच्छता, पार्किंग, और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे कार्यों के लिए निजी संसाधनों का उपयोग करते हैं, इसके बावजूद निगम की ओर से उन्हें बार-बार नोटिस भेजे जा रहे हैं।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की स्थिति को समझे बिना जबरन टैक्स लागू करने का प्रयास किया, तो वे विरोध प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।
यह मामला अब व्यापारिक समुदाय के बीच चर्चा का विषय बन गया है, और एसोसिएशन ने शीघ्र ही नगर आयुक्त से मुलाकात कर इस विषय पर औपचारिक ज्ञापन सौंपने की भी योजना बनाई है।
नगर निगम की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वेडिंग पॉइंट्स संचालकों का विरोध यदि बढ़ा, तो यह आने वाले दिनों में नगर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।

