Connect with us

उत्तराखंड

महिला विधायक और खनन विभाग के अधिकारियों के बीच हुई कहा सुनी की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

महिला विधायक और शासन के अधिकारियों के बीच आज हुई कहा सुनी का मामला पूरा दिन सचिवालय में चर्चाओं का विषय बना रहा।। महिला विधायक खनन विभाग में एक पट्टे की पेहरवी को लेकर पहुंची थी जहां अधिकारी और विधायक के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। वहीं सूत्रों बताते है कि मामला इतना बड़ा की सीधा मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया, जहां पर मुख्यमंत्री के समझाने के बाद ही मामला शांत हुआ।। हालांकि पूरे दिन चले इस विवाद के बाद महिला विधायक पर सवाल उठ रहा है कि आखिरकार खनन जैसे विवादित मामलो को लेकर विभागीय मंत्री तक ना पहुंच कर विधायक सीधे अधिकारी तक पहुंच गई और विवाद होने पर सीएम दरबार में ही हाजरी लगवानी पड़ गई।। वही अधिकारियों के व्यवहार और भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है कि आखिरकार विधायक को इतना नाराज होने की जरूरत ही क्यों आन पड़ी कि उनके साथ हो रही बातचीत कहा सुनी तक पहुंच गई।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page