Connect with us

Uncategorized

अपर सचिव का हंगामेदार वीडियो वायरल, जमीनी विवाद को लेकर हुआ हंगामा…

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक सरकारी अधिकारी की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। सोशल मीडिया पर अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति के ऊपर हाथ उठाते हुए करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, वीडियो में पुलिस के एक दरोगा के साथ उनकी तीखी बहस और झड़प भी साफ देखी जा सकती है। यह पूरा मामला झाझरा इलाके का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह विवाद एक ज़मीन से जुड़ा मामला है, जिसकी शिकायत पूर्व में ज़िला प्रशासन के पास भी दर्ज कराई जा चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद काफी समय से चला आ रहा है और इसमें कई बार प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अरुणेंद्र चौहान एक व्यक्ति पर हाथ उठाते हैं और इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से उनकी तीखी बहस होती है।

यह भी पढ़ें 👉  2022 के आदेशों पर फिर मुख्य सचिव ने किया सभी विभागों में बायोमैट्रिक को अनिवार्य करने के निर्देश...

घटना सामने आने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। सरकारी सेवा में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी का इस तरह से सार्वजनिक रूप से किसी व्यक्ति पर हाथ उठाना प्रशासन की गरिमा पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच की जा रही है और वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सिलक्यारा की टनल हुई ब्रेकथ्रू , सीएम धामी ने टनल का नाम बाबा बोकनाथ के नाम पर रखने की की घोषणा.

हालांकि, अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। सोशल मीडिया पर आम लोग इस घटना को लेकर नाराजगी जता रहे हैं
वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों की भूमिका की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल मामला जांच के अधीन है, लेकिन वायरल वीडियो ने प्रशासनिक हलकों में हलचल जरूर मचा दी है।

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page