Connect with us

उत्तरकाशी

औली में ठंड की हाड़ जमाती दस्तक, कड़कड़ाती ठंड में जमा स्कीइंग स्लोप का नाला

उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक हाड़ कंपाती ठंड लोगों का जीना मुहाल कर रही है। वहीं उत्तराखंड के विख्यात पर्यटन स्थल औली क्षेत्र में कड़ाके की ठंड अपना प्रकोप दिखा रही है। सुबह से दोपहर तक चमकती धूप लोगों को भले ही थोड़ा राहत देती नजर आती हो लेकिन रात के समय पारा खासा नीचे गिरने लगा है। यही कारण भी है कि औली में स्कीइंग स्लोप में बहने वाला नामा पूरी तरह से जम चुका है। दरअसल, प्रदेश भर में बारिश न होने के कारण सूखी ठंड सभी को परेशान कर रही है और रात को गिरता पाला सुबह सर्द करने लगा है। इस समय पर औली क्षेत्र में हड्डियां कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और रात को तापमान माइनेस दो डिग्री तक गिरने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश AIIMS में हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस प्रशिक्षण, राज्यपाल ने की शिरकत

सूखी ठंड और बारिश-बर्फबारी के आसार


उत्तराखंड में मौसम बीते अक्तूबर से शुष्क बना हुआ है, लिहाजा प्रदेश में शीतकाल की शुरुआत से ही सूखी ठंड महसूस करी जा रही है। प्रदेश में वर्षा और बर्फबारी के इंतजार पर मौसम विज्ञान केंद्र ने अपना पूर्वानुमान साझा करते हुए बताया कि आगामी 4 दिसंबर से उत्तराखंड में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली इन जिलों के कुथ स्थानों में हल्की बरसात होने की संभावनवा है, जबकि वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात होने की भी संभावना है। इसके साथ ही आगामी 7 दिसंबर तक प्रदेशभर में इसी प्रकार का मौसम रहने के आसार स्पष्ट किए गए हैं।

More in उत्तरकाशी

Trending News

Follow Facebook Page