Connect with us

Uncategorized

सिंगर एक्टर शाहिद माल्या के साथ ऋषिता मित्रा का म्यूजिक वीडियो “मेहरबानी” का मुंबई में लॉंच ।

उत्तराखंड देवभूमि देहरादून की नई प्रतिभा “ऋषिता मित्रा” का शानदार आगाज अपनी नई म्यूजिक एलबम “मेहरबानी” से जिसमे बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार- अर्जित श्रीवास्तव व बॉलीवुड सिंगर साहिद माल्या ने अपनी कला का जादू बिखेरा है।
उत्तराखण्ड कि ऋषिता मित्रा ने इस बॉलीवुड स्टार के साथ लॉंच की अपनी पहली म्यूजिक एल्बम

मुंबई/देहरादून : बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गायक शाहिद माल्या की मधुर आवाज़ वाला म्यूजिक एल्बम “मेहरबानी” रिलीज़ हो गया है।

शाहिद माल्या ने न केवल इस गीत को गाया है बल्कि उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है जिसमे उत्तराखण्ड के देहरादून की रहने वाली ऋषिता मित्रा ने भी उनके साथ अभिनेत्री का रोल अदा किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद घटना….मोबाइल फटने से हुई शिक्षक की मौत,

मुम्बई में इस सॉन्ग रिलीज़ के भव्य कार्यक्रम में खुद शाहिद माल्या, ऐक्ट्रेस ऋषिता मित्रा और निर्देशक निखिल अखरिया उपस्थित रहे।

प्रसिद्ध होते का रही इस एल्बम “ मेहरबानी “ बिग स्क्रीन पर दिखाया गया तो सभी ने पसंद किया और इसे दोबारा देखने की फरमाइश की।

यह गीत “बी टूगेहतर” ( be together )म्युज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

शाहिद माल्या इस सॉन्ग को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इसका वीडियो बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है। उन्होंने कहा कि ऋषिता मित्रा एक बेहतरीन अदाकारा है और उनके साथ शूटिंग का अनुभव बेहतरीन रहा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी...

दर्शकों को यह वीडियो भी पसन्द आ रहा है और इसकी दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है

उत्तराखंड की रहने वाली अभिनेत्री ऋषिता मित्रा ने देहरादून के सेंट जोसेस्फ़ स्कूल से की है और ग्राफ़िक एरा से अपनी ग्रेजुएशन पूर्ण कर मुंबई के अनुपम खेर इंस्टिट्यूट से एक्टिंग कोर्स करके बॉलीवुड में कदम रखा है शाहिद माल्या के साथ पहली म्यूजिक एल्बम का हिस्सा बनकर ऋषिता बहुत उत्साहित हैं।

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page