उत्तराखंड
Indigo की 13 उड़ाने हुई रद्द, परिचालन अव्यवस्था में फंसी एयरलाइन…यात्री हो रहे परेशान
देश की सबसे बड़ी और तेजी से विस्तार करने वाली एयरलाइन इंडिगो इस समय परिचालन अव्यवस्थाओं से गुजर रही है। दरअसल, बीते चार दिनों से हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि इंडिगो की कई उड़ानें या तो घंटों की देरी से उड़ान भर रही हैं या फिर सीधे रद्द करी जा रही हैं। वहीं शुक्रवार को हालात इतने बिगड़ गए कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इंडिगो की कुल 13 उड़ानें रद्द कर दी गईं इस कारण यात्रियों में नाराजगी खासा बढ़ती जा रही है। रद्द हुईं इन फ्लाइट्स में कोलकाता,दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई जैसे कई प्रमुख शहरों की उड़ाने शामिल हैं, वहीं अचानक इन महत्वपूर्ण उड़ानों के रद्द होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट में न सिर्फ यात्रियों की लंबी कतार लगी बल्कि ढेर सारे यात्री गुस्से से भरे नजर आए। हालांकि, यात्रियों की नाराजगी भी जायज है क्योंकि एयरलाइन ने बिना किसी स्पष्टीकरण के सीधा उड़ानों को रद्द कर दिया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर भूपेश नेगी ने बताया कि इंडिगो ने शुक्रवार को देहरादून से अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दीं। प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए एयरलाइन ने हवाई अड्डे पर एक विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया है। उन्होंने बताया लगभग 100 यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे, जिनकी मदद एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो स्टाफ द्वारा मिलकर की गई।
परिचालन अव्यवस्था में फंसी एयरलाइन
इंडिगों के उड़ानों को रद्द करने के पीछे एक कारण परिचालन अव्यवस्था भी बताई जा रही है, क्योंकि बीते दिनों में एयरलाइन ने एक ही दिन में तकरीबन 500 से अधिक उड़ाने भी रद्द करी थी। वहीं इंडिगो और यात्रियों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और अपने पुराने निर्देशों को वापस ले लिया। DGCA ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया कि साप्ताहिक निर्धारित आराम के स्थान पर कोई अन्य छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी।





