Uncategorized
आबकारी विभाग में शराब तस्करो और माफियाओं को किसका संरक्षण ? जांच हुई तो कई चेहरों का बेनकाब होना तय…
राज्य में शराब तस्कर और माफियाओं का मक्कड़ जाल इस कदर फैला हुआ है कि राज्य के मुख्यमंत्री को ही अब इस पर सख्त एक्शन लेना पड़ रहा है। कुंभकर्णी नींद में सोए हुए आबकारी विभाग के अधिकारी सीएम के सख्त रुख के बाद जगे और दुकानों की ओर रुख कर लिया लेकिन मजाल हैं कि तस्करो पर विभाग के तरफ से कोई कार्रवाई हुई हो।। ऐसा नहीं है कि विभाग में मौजूद अधिकारियों को उनकी जानकारी ना हो लेकिन कार्रवाई करते है तो खुलासे और भी ज्यादा हो सकते है जिसके चलते आबकारी विभाग के अधिकारी मोन है।। जबकि पुलिस के द्वारा ऋषिकेश में एसओजी भंग कर दी गई है तो वहीं तमाम पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है लेकिन आबकारी महकमा अभी भी शांत बैठा है, जो इशारा कर रहा है कि शराब तस्करों को कोई बड़ा संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते विभाग में किसी के कानों में जूं तक नहीं रिंग रही है सिर्फ पुरानी धरपकड़ और कार्यवाही के डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है जो बताता है कि वर्तमान में हालात उनकी भी पकड़ से बाहर हो चुके हैं। सरकार यदि इस पर उच्च स्तरीय जांच करती है तो कई बड़े चेहरे बेनकाब होना तय है।।