Uncategorized
सदन में चल रहे बवाल पर चढ़ा विधानसभा अध्यक्ष का पारा.. देखिए सदन की कार्यवाही का हिस्सा.
देहरादून, कल सदन के भीतर मचा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है विधानसभा के भीतर आज भी संसदीय कार्य मंत्री के द्वारा पहाड़ को लेकर की गई टिप्पणी पर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के द्वारा उनसे माफी मांगने की अपील गई, जिसके बाद कांग्रेस के विधायक लखपत बुटोला भी उनके स्वर में स्वर मिलाने लगे। सदन को अव्यवस्थित होता देख विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी कुर्सी से खड़े हो कर तेज आवाज में कांग्रेस विधायक को बैठने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस विधायक इस पर शांत नहीं हुए और उन्होंने सदन में कागज फाड़ कर सदन की कार्यवाही से बाजार निकलने लगे। हालांकि नेता विपक्ष के समझने पर वह सदन में पुनः बैठ गए।।


