शिक्षा
कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित
जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, शिक्षकों को स्कूल में आकर विभागीय कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शैक्षिक गतिविधियां और प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों। जिले के विभिन्न हिस्सों में ठंड का असर बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया, जिससे बच्चों को आराम और सुरक्षा मिल सके। जिला शिक्षा अधिकारी चंदौली ने इसके आदेश जारी कर दिए है।।