Connect with us

उत्तराखण्ड

सचिवालय कर्मी की पुत्री कशिश ने किया नाम रोशन, 45वीं रैंक हासिल, आर्मी लॉ कॉलेज पुणे में करेंगी वकालत की पढ़ाई

एमएच सीईटी एग्जाम में सचिवालय कर्मचारी अमित कुमार की बेटी कशिश ने ऑल इंडिया रैंक में 45 वां स्थान प्राप्त किया है। जिनका दाखिला आर्मी लॉ कॉलेज पुणे में होगा कशिश ने 2024 में सेंट थॉमस कॉलेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।।अब उनका दाखिला आर्मी लॉ कॉलेज पुणे में होने जा रहा है कशिश के ऑल इंडिया में 45 वीं रैंक आने पर उनके माता-पिता शिक्षक और शुभ चतकों ने उन्हें बधाई दी है।कशिश का कहना है एक कुशल मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत लगन से अगर लक्ष्य को साधा जाए तो सफलता अवश्य मिलती है उनका कहना है कि उनका सपना था लॉ की पढ़ाई करे। उन्होंने उसे हासिल किया है इसके लिए उन्होंने अपने शिक्षकों शुभचिंतकों और माता-पिता का आभार भी जताया है।कशिश के पिता अमित चौधरी मंत्रालय और सीएम कार्यालय में भी अपनी सेवा दे चुके है वर्तमान में वह सचिवालय में कार्यरत है कशिश का कहना है कि जिस तरह से उन्हें आर्मी लॉ कॉलेज में पढ़ाई का अवसर मिला है इससे वह काफी उत्साहित है क्योंकि पूरे देश भर में केवल 70 छात्रों को दाखिला का मौका मिलता है जिस तरह से उन्होंने 45वीं रैंक हासिल की है इस पर उनके अभिभावक भी काफी खुश है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखंड रजतगाथा को पर्व के रूप में मनाया जाएगा: मुख्यमंत्री

कशिश का कहना है कि उन्होंने अपनी 12th क्लास की पढ़ाई के दौरान ही अपना लक्ष्य बना लिया था और उसी के मुताबिक तैयारी कर रही थी लॉ कॉलेज में दाखिले को लेकर उन्होंने शुरुआती दौर से ही पढ़ाई शुरू की हुई थी

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page