उत्तराखंड
डीजी शिक्षा बंसीधर तिवारी के प्रयासों का असर….हाई कोर्ट से मिली हरी झंडी,शिक्षा विभाग में खुला बीआरसी सीआरसी में नियुक्ति का रास्ता,
देहरादून, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के प्रयास रंग ला रहे हैं जिसे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का रास्ते भी खुल रहे है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अब बीआरसी , सीआरसी स्कूलों में 1000 से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है मामला हाई कोर्ट में लंबित होने के चलते अधर में था इसके बाद आज हाई कोर्ट के द्वारा डिसीजन देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद अब नियुक्तियों में तेजी लाई जाएगी, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार कोर्ट में मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा जा रहा था जिस पर कोर्ट के द्वारा भी सहमति व्यक्त की गई है।।