Connect with us

उत्तरकाशी

उत्तकाशी में हुआ हिन्दू जनाक्रोश महारैली में पथराव और लाठीचार्ज,

उत्तरकाशी, उत्तरकाशी में हिन्दू जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी हो गई। इससे रैली में शामिल होने आए स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिस कर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

स्वामी भारती को पत्थरबाजी में ज़्यादा चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पत्थरबाजी भटवाड़ी रोड में आगे जाने से रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग स्थल पर हुई। प्रदर्शनकारी दो से तीन घंटे तक यहां आगे जाने की जिद में डटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून ने अपनाया सख्त रवैया, अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर रही दून पुलिस

इसी बीच यहां ऊपर वरूणावत पहाड़ी के छोर से काफी देर तक पत्थरबाजी हुई। इससे शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने कहा कि मस्जिद निजी संपत्ति पर बनी है और वह काफी पुरानी है।

यह भी पढ़ें 👉  Indigo की 13 उड़ाने हुई रद्द, परिचालन अव्यवस्था में फंसी एयरलाइन…यात्री हो रहे परेशान

More in उत्तरकाशी

Trending News

Follow Facebook Page