Connect with us

उत्तराखंड

देहरादून नगर निगम स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने दी शहरवासियों को बधाई

उत्तराखंड के सबसे बड़े और राजधानी देहरादून की रीढ़ देहरादून नगर निगम के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संपूर्ण शहरवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नगर निगम ने अपनी स्थापना के 27वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां और विकास कार्य पूरे किए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त और पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में देहरादून को क्लीन, ग्रीन और बेहतर सुविधाओं वाला शहर बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की जड़ी-बूटी सलाहकार समिति संग बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बाइट – पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री उत्तराखंड


सुव्यवस्थित ढंग से करना होगा कार्य


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के स्थापना दिवस पर बढ़ते समय के साथ-साथ शहर की बढ़ती चुनौतियों का जिक्र करते कहा कि बहुत ही जल्द राजधानी में दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड़ शुरु होने वाला है। इससे न केवल देहरादून आने-जाने वालों की संख्या और बढ़ेगी बल्कि सुरक्षा और सुनिश्चित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बीते सालों में एयरपोर्ट, ट्रेन और बस सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ बसावट भी तेजी से बढ़ी है, लिहाजा इन चुनौतियों से निपटने और सुरक्षित, सुव्यवस्थित वातावरण देने के लिए नगर निगम को और जिम्मेदारियाँ निभानी होंगी। धामी ने कहा कि सरकार देहरादून को आदर्श शहर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page