Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड में बदलता मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है, जहां एक ओर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिलने से लोगों को दिन में थोड़ी राहत मिल रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर लोगों का जीना मुहाल कर रही है। वहीं साल 2025 को भी लोगों ने कड़कड़ाती ठंड के साथ विदा किया, क्योंकि बीते तीन दिनों से धूप न खिलने से भीषण ठंड और कोहरे का क्रम बरकरार है। वहीं बुधवार सुबह के समय पाला बूंदाबांदी के समान झरने से तापमान में गिरावट दर्ज करी गई, वहीं लोगो ने साल 2025 को भी ठिठुरन के साथ विदा किया। हालांकि, नए साल का आगाज तो हो चुका है लेकिन शीतलहर के प्रकोप से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद करने की मांग, टैक्सी चालकों का जोरदार प्रदर्शन

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कुमाऊं के मैदान इलाकों में चार जनवरी तक कोहरा छाए रहने और शीतलहर के प्रबल होने के आसार हैं। ऐसी सूरत में लोगों को सूखी ठंड होने से कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में दो जनवरी तक हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page