शासन
सचिवालय में तैनाती को लेकर चल रहा गजब खेल…
सचिवालय में आरओ, एसओ, पीएस को दमदार अधिकारियों के साथ पोस्टिंग चाहिए तो इन दिनों कुछ दलाल सचिवालय में सक्रिय हैं दरअसल सचिवालय में जीरो टॉलरेंस को फलीभूत करती सरकार एक तरफ भ्रष्टाचारियों पर चाबुक चल रही है तो वहीं कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग सचिवालय कैडर के मुलाजिमों के साथ इतनी घनिष्ठता अपनाए हुए हैं कि वह उनकी पोस्टिंग के लिए बड़े अधिकारियों की चौखट चूम कर उनकी तैनाती करने के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। जिससे उनकी तैनाती के बाद फिर नए अध्याय लिखे जा सके और लोगों की जेब काटी जा सके।।