उत्तराखंड
हरिद्वार अर्द्ध कुंभ 2027 की तैयारियां शुरु, हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर DRM का सख्त निरीक्षण
हरिद्वार 2027 अर्द्धकुंभ को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को गहन निरीक्षण कर-कर धरातल पर मूर्त रुप दिया जा रहा है। वहीं अब अर्द्धकुंभ 2027 को लेकर रेल प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है, इस कड़ी में मुरादाबाद मंडल की रेल प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचीं और स्टेशन परिसर से लेकर हरकी पैड़ी तक रेलवे ट्रैक और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान रेल प्रबंधक श्रीवास्तव ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यात्री सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले बड़े और धार्मिक आयोजन को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करी जाएगी।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर DRM का सख्त निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान रेल प्रबंधक विनिता श्रीवास्तव ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्म की स्थिति, साफ-सफाई, भीG प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामात की बारीकी से समीक्षा करी। इसके साथ ही DRM विनिता श्रीवास्तव ने हर की पैड़ी की ओर जाने वाले रेल मार्ग का भी जायजा लिया, ताकि भविष्य में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को सुरक्षित और सुचारु तरीके से संभाला जा सके। DRM ने स्पष्ट किया कि अर्द्ध कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने संबंधित औपचारिक शुरुआत कर दी है तो वहीं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को केंद्र में रखकर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करी जा रही है। साफ है कि अर्ध कुंभ से पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन और उससे जुड़े मार्गों को लेकर रेल प्रशासन कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है।





