उत्तराखंड
उत्तराखंड में अब पर्यटन स्थल पर नहीं होगी पार्किंग समस्या…191 पार्किंग संभालेंगी 16 हजार वाहन
उत्तराखंड में एक ओर जहां बीते कुछ समय से पर्यटन में खासा इजाफा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर वाहन पार्किंग की बड़ी समस्या ने भी शासन-प्रशासन की नींदे उड़ा रखी हैं। पहले उत्तराखंड में केवल सीजनली ही पर्यटन होता था लेकिन अब बारहमासी पर्यटन से प्रदेश में पार्किंग स्थल एक बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। बीते 10 सालों में राज्य के पर्यटन स्थलों की पार्किंग संख्या 20 से बढ़कर 49 तो हुई हैं मगर प्रतिवर्ष तकरीबन 11 करोड़ पर्यटकों की आमद के लिहाज से देखा जाए तो यह संख्या भी काफी छोटी है। हालांकि, अब उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में इस समस्या का निवारण करने के लिए राज्य सरकार ने 191 नए पार्किंग प्रोजेक्ट शुरु करने का फैसला लिया है। यह पहली बार होगा जब उत्तराखंड राज्य में टनल पार्किंग जैसे अभिनव मॉडल को भी उपयोग में लाया जाएगा, जिसके फलस्वरुप यह परियोजनाएं पूर्ण होने से राज्य में 16 हजार से अधिक वाहनों को एक साथ पार्किंग मिल सकेगी।
इस कड़ी में राज्य आवास विभाग काफी तेजी से काम कर रहा है और पार्किंग परियोजनाओं के प्लान पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन 191 प्रस्तावित पार्किंग स्थलों में 65 सरफेस, 107 मल्टीलेवल, नौ आटोमेटेड और 10 टनल पार्किंग शामिल हैं। वहीं विभाग द्वारा इनके लिए स्थान भी चिह्नित कर उनकी DPR भी बना ली गई है, तो वहीं 191 परियोजनाओं में से 112 परियोजनाओं के लिए 173.34 करोड़ का बजट जारी कर काम शुरू कर दिया गया है।
उत्तराखंड में पहली बार विकसित होगी टनल पार्किंग
उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथारिटी के के संयुक्त मुख्य प्रशासक डीपी सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पर्वतीय स्थानों में टनल पार्किंग बनाने जा रही है। इसमें वाहन सड़क के एक छोर से वाहन अंदर जाएंगे और दूसरी ओर से सड़क पर ही बाहर निकलेंगे। वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण MDDA ने दून शहर के सात प्रमुख स्थानों जैसे ISBT, घंटाघर (पटेल स्टैच्यू), यूनिवर्सल पेट्रोल पंप, मोडा एलीमेंट, एस्लेहाल, क्रास रोड स्थित ब्लैक बर्ड व गांधी पार्क पर ऑन स्ट्रीट और ऑफ स्ट्रीट पार्किंग बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। आपको बताते चलें कि इनमें से कुछ प्रोजेक्ट पूरे भी हो चुके हैं। वहीं जिला विकास प्राधिकरण, नैनीताल ने सूखाताल में नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर 108 वाहनों की सरफेस कार पार्किंग बनाई है। श्रीकैंची धाम तहसील क्षेत्र में 70 वाहनों की सरफेस पार्किंग निर्माण का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है।





